करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

BREKING – 4 गौ तस्कर चढ़े बजरंग दल के हत्थे , पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

बजरंग दल रायपुर के सदस्यो ने अवैध गौ तस्करों को खरोरा में पकड़ा ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 19.02.2021

 

श्याम अग्रवाल

खरोरा – खरोरा में अवैध गौ तस्करी के कारोबार के आरोप में 4 गौ तस्करों को देर रात खरोरा नए बस स्टैंड के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बजरंग दल रायपुर के युवाओं ने खरोरा पहुंच नए बस स्टैंड खरोरा के सामने से अवैध तस्करी करने वालो को पकड़ा व पुलिस को सूचना दी इसी के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा । पुलिस ने 2 ट्रक बरामद किए हैं। वही इन 2 ट्रैकों मे 64 मवेशी को भी पकड़ा गया I 


वही बजरंग दल के अंकित त्रिवेदी ने बताया की बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि खरोरा परिछेत्र में अवैध गौ तस्करी हो रही थी जिसके बाद आज प्लांनिंग करके उसे पकड़ा । वही बजरंग दल के प्रिंस सिंग परमार , हर्ष मिश्रा, मनोज जंघेल,आकाश सिंह राजपूत ने मिल गाय पकड़ी । गौर करने वाली बात यह है कि इन गायों को महाराष्ट्र ले जाया जाता ।

थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि बजरंग दल की सूचना के बाद देर रात पकड़ा गया ।  कार्यवाही अभी जारी है , आरोपी बार बार नाम बदल रहे है जल्द पूरी जांच कर और सूचना दी जाएगी

Related Articles

Back to top button