करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

BREKING – पांच से छह हाथियों का दल पहुंचा शिवतराई दवनपुर की तरफ ।

फसलों को रौंदा रात भर गांव वालों ने किया रतजगा ।
विभागीय अमला उन्हें वापस जंगल भेजने में लगा रहा ।

 

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.10.2022

करगीरोड कोटा – कल शाम से एटीआर अचानकमार के जंगलों में 5 से 6 हाथियों का दल आ गया है जो ग्राम शिव तराई से होते हुए दवनपुर की ओर निकल गया है वन विभाग का पूरा अमला उनको खदेड़ने के लिए लगा हुआ है तथा ग्राम वासियों को इन हाथियों के दल से दूरी बनाकर रखने की समझाइश दे रहे हैं I

इन हाथियों के दल ने किसानों की खड़ी फसल को रौंदते हुए आगे बढ़ रहे हैं  । हाथी के इस दल में हाथी का एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा है रात अधिक होने और अंधेरा होने कारण दवनपुर की ओर बढ़ गया है।

सुबह तक हाथियों के दल का दवनपुर से होते हुए औरापानी के जंगल की तरफ निकलने जानकारी प्राप्त हो रही है । वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी इन पर नजर रखे हुए हैं तथा वापस सुरक्षित जंगल में इनके जाने की राह देख रहे है ।

Related Articles

Back to top button