बेमेतरा में सहायक संचालक का पैसे लेते विडियो बना लिया हितग्राही ने ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 13.01.2021
बेमेतरा – बेमेतरा में खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक को काम के एवज में पैसे लेते हुए एक विडियो बना लिया गया बाद में इसे उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया जिसके बाद सहायक संचालक को निलंबित कर दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक बेमेतरा में खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक ने एक हितग्राही नारद यादव से अनुदान चेक जारी करने के लिए पैसों की मांग की । नारद यादव ने अपने एक साथी राहुल टिकरिहा के साथ मिलकर अधिकारी का पैसे लेते हुए विडियो बना लिया और कार्यवाही की मांग की । मामला सामने आने के बाद रिश्वतखोर सहायक संचालक को निलबिंत कर दिया गया है ।