बहेरामुडा के फुलवारी में गाय को बनाया निशाना ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 11.02.2022
करगीरोड कोटा – पिछले कुछ दिनों से शांत तेदुवे ने फिर से बेलगहना क्षेत्र के बहेरामुडा के फुलवारी पारा में बिती रात को एक बछिया पर हमला कर उसका शिकार कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेरामुडा के फुलवारी में रहने वाले जय सिंह यादव ने वन विभाग में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बिती रात को उसकी एक गाय पर तेंदुवे ने हमला कर दिया तथा उसे मार दिया है । घटना स्थल पर तेंदुवे के पंजों के निशान भी पाए गए हैं ।
वन विभाग के एसडीओ ललीत दुबे ने बताया कि – बहेरामुड़ा के फुलवारी पारा में कक्ष क्रमांक 1110 में तेदुवे ने एक गाय का शिकार किया है । विभाग अपनी कार्यवाही कर रही है । घटना स्थल पर तेंदुवे के पैर के निशान भी प्राप्त हुए है ।