
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 23.10.2020
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत में लगातार कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है । कल आई रिपोर्ट में जहां दस पाॅजिटिव पाए गए थे वहीं आज चार और पाॅजिटिव की संख्या बढ़ गई है याने दो दिनों में हुए टेस्ट के बाद जनपद में 14 संक्रमित लोगों की पहचान हुई हेै । कोटा जनपद को यूं भी बाहर लोगों के लिए तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है । लेकिन जनपद के अंदर काम करने वाले ही दर्जनों लोग हैं ऐसे में संक्रमण फैलने का डर इनमें ज्यादा है ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन संक्रमित लोगों में वैसे कोई लक्षण नहीं है यही संतोषजनक बात है । स्वास्थ्य विभाग का ये भी कहना है कि जिसे होम आईसोलेशन में रहना है वो शपथ पत्र देकर और दवाईयां लेकर होम आईसोलेशन में रह सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग ने सभी चोैदह लोगों के परिवार वालों को अस्पताल आकर टेस्ट कराने भी कहा है ।
इस बारे में कोटा अनुविभागीय अधिकारी आनंद रूप तिवारी से बात करने पर उनका कहना था कि- कुछ दिनों के लिए जनपद को सावधानीवश बंद करने के लिए कहा गया है ।