करगी रोडकोरबाबिलासपुररायपुर

BREKING – ग्रामीण बैंक का मैनेजर और उसका चपरासी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।

किसान से केसीसी ऋण समाप्त होने के बाद जमीन छोड़ने के एवज में मांगे थे रूपए ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 09.10.2020

 

सिंघोड़ा /महासमुंद ग्रामीण बैंक सिंघोडा,महासमुंद के ब्रांच मैनेजर मनीष प्रभाकर और उसके सहायक चोैैकीदार हेमलाल यादव को 10 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान का केसीसी ऋण प्रकरण समाप्त होने पर जमीन को बंधक से हटाए जाने के एवज में मांगी थी 10 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की गई थी । एसीबी रायपुर टीम ने दोनों को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार कर लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार पड़की पाली का एक व्यक्ति बैंक में आकर पूछता है उसे कितने पैसे जमा करना पड़ेगा तो उसे जानकारी दी जाती है कि 7500 जमा करना पड़ेगा तब वह 5000 पट्टे क साथ लेकर आता है और चपरासी को दे करके के कहता है कि वह 2500 ले कर के आ रहा है और इसी बीच चपरासी को गिरफ्तार कर लिया जाता है । एसीबी की टीम अब अपनी कार्यवाही में जुट गई है ।
हर जगह  बैंकों में ये फर्जीबाड़ा जारी है । बैंक वाले आम लोगों के साथ ही पंचायतों से भी अवैध वसुली करने में लगे हुए हैं । पंचायत के द्वारा पैसे निकालने , एण्ट्री कराने और पास बुक अपडेट करने के लिए इनके द्वारा पैसों की मांग की जाती है ।

Related Articles

Back to top button