करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाही

रतनपुर बिलासपुर रोड पर सड़क हादसे में गई चपोरा के सरपंच की जान ।

पूरा गांव सदमे में ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 24.02.2022

बिलासपुर/कोटा – कल रात बिलासपुर रतनपुर रोड में सेंदरी रानीगांव के पास एक सड़क हादसे में चपोरा के सरपंच केजाराम धु्रव की मौत हो गई । इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुरे गांव में मातम छा गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चपोरा सरपंच केजाराम धु्रव और उनके एक साथी रमेश सिंह परमार कल रात बिलासपुर से वापस चपोरा आ रहे थे इसी बीच रानीगांव के पास एक हाईवा क्रमांक सीजी 12 एस 5433 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसायकल दोनों सवारों की स्पाट में ही मौत हो गई ।


रतनपुर बिलासपुर रोड इस समय निर्माणाधीन है और पिछले कई साल से यहां रोड निर्माण का कार्य चल रहा है । इस रोड में हर समय बड़ी गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है । और खासकर बड़े हाईवा जिस प्रकार से लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और छोटी गाड़ियों को रौंद रहे हैं वो काफी चिंताजनक हैं ।

अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए कि जब भी इस प्रकार के रोड का निर्माण हो छोटी गाड़ियों के लिए सुविधाजनक आवागमन की व्यवस्था पहले करे साथ ही जितनी जल्दी हो सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कराए जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।

 

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button