शासकीय कन्या शाला में हुई स्पर्धा बच्चों की प्रतिभा आई सामने ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 01.11.2022
विकास तिवारी
करगीरोड कोटा – शिक्षा मंत्रालय के द्वारा इस बार राष्ट्रीय स्तर पर कला और संस्कृति का आयोजन किया जाना है । इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले विकासखंड फिर जिले और उसके बाद राज्य से होते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में अपने कौशल का प्रदर्शन करना है ।
इसी तारतम्य में आज विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कोटा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में वहां की प्राचार्या आशा दत्ता के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।
प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई मनमोहक नृत्य , गीत वादन और सांस्कृतिक गायन का प्रदर्शन किया । निर्णायक मण्डल और दर्शकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला संस्कृति का भरपूर आनंद लिया ।
निर्णायक मण्डल ने विकासखंड के बाद जिले के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जिसमें जिला शास्त्रीय गायन में कुमारी चन्द्र किरण दसवीं, पारंपरिक लोक संगीत में चंद्रेश कुमार दसवीं एवं पायल कौशिक दसवीं, संगीत वादन -अतुल साहू दसवीं, संगीत वादन स्वर वाद्य- दिव्यांशु कुण्डे 12वीं, नृत्य शास्त्रीय नृत्य -सानिया 11वीं, नृत्य लोक नृत्य -सूर्यकांत पैकरा 12 वीं एवं दिव्या नवमी, दृश्य कला द्विआयामी – वेदांत विश्वकर्मा 12वीं एवं प्रिया बांधकर 11वीं, दृश्यकला त्रिआयामी – अमितेश साहू (12वीं) एवं पिंकी केवट 11वीं, स्थानीय खेल खिलौने- आस्था निषाद (9वीं), नाटकरू एकल अभिनय- कन्हैया लाल जायसवाल( 9वीं) एवं पलक बघेल कक्षा बारहवीं चयनित हुए।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के श्रीमती आभा जैन प्राचार्य पीपरतराई प्राचार्य श्रीमती सीमा पाण्डेय पोड़ी, श्रीमती ममता मिश्रा प्राचार्य करैहापारा रतनपुर, श्रीमती लीना संपत सिंह ठाकुर सांसद एवं सदस्य, श्रीमती सक्सेना मैडम सदस्य एसएमडीसी, विकास तिवारी पत्रकार, श्री रोहित साहू पत्रकार सहित गोबरीपाट, कोंचरा, बनाबेल आदि विद्यालयों से बड़ी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. राम बाबू गुप्ता एवं श्रीमती ए. लाल द्वारा किया गया।