बीईओ ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 09.01.2022
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने आज ही हेड मास्टर बेच रहे थे स्कूल का फर्नीचर शिर्षक पर एक खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारी ने कल कार्यालयीन दिवस पर उक्त हेडमास्टर को नोटिस जारी करने की बात कही है ।
पूरा घटनाक्रम इमलीपारा के प्राथमिक शाला का हैं जहां के हेड मास्टर स्कूल के फर्नीचर को कबाड़ में बेच रहे थे इस बात की जानकारी के बाद स्थानीय पत्रकार जितेंद्र भास्कर जब खबर बनाने गए तो प्रधान पाठक ने उनसे गाली गलौज करते हुए खबर ना छापने की धमकी दे डाली ।
दबंग न्यूज लाईव ने पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यहार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद विभाग के बीईओ विजय तांडे ने इस खबर पर संज्ञान लिया है ।
बीईओ विजय तांडे ने कहा कि – शिक्षक का ये व्यवहार गलत है । पत्रकार अपना काम करता है । कल कार्यालय खुलने पर प्रधान पाठक को शोकॉज नोटिस जारी की जाएगी तथा सारे मामले पर उनका पक्ष जाना जाएगा ।