लोरमी में आज लग सकता है कांग्रेस और छजका को बड़ा झटका
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में बड़े नेताओं के शामिल होने की खबर
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.04.2024
लोरमी – बिलासपुर लोकसभा के लोरमी विधानसभा में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की आम सभा होने वाली है । पिछले कई दिनों से लोरमी और मुंगेली के दुसरी बड़ी पार्टीयों के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है ऐसे में सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है वो कांग्रेस और छजका दोनों के लिए चिंता का सबब बन सकती है ।
सूत्रों की मानें तो जे पी नड्डा की सभा में उनके सामने कांग्रेस और छजका के कई बड़े नेता भाजपा का गमछा पहन सकते हैं । पिछले दिनों ही लोरमी से कांग्रेस प्रवक्ता रहे दिनेश सिंह राजपूत ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी ज्वाईन कर लिया है । इसके पहले भी तखतपुर की एक सभा में कभी बीएसपी और बाद में कांग्रेस के नेता संतोष कौशिक,जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी जुगल ,उपाध्यक्षऔर कई जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के सामने भाजपा में प्रवेश कर लिया था जबकि इसी दिन बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामाकंन भरने वाले थे ।
इसके बाद ही जब से लोरमी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभा होने की खबर सामने आई थी उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस सभा में बिलासपुर लोक सभा के कांग्रेस और छजका के बड़े नेताओं के लिए भाजपा में शामिल होने के दरवाजे खुलने वाले हैं ।
बिलासपुर लोकसभा में सबसे बुरी स्थिति छजका की है यहां से छजका के अधिकतर नेता और कार्यकर्ता भाजपा में जा चुके है । कोटा विधानसभा से तो लगभग पूरी छजका ही भाजपा में शामिल हो चुकी है कोटा के बाद तखतपुर में भी दुसरी पार्टीयों के दर्जन भर नेता भाजपा में चले गए इसलिए आज की सभा में कांग्रेस और छजका के कई बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आ रही है ।
अंदरखाने से आती इस खबर के बाद दोनों बड़ी पार्टी में खलबली मची हुई है और उसके नेता ऐसे लोगों को समझाने में लगे हैं लेकिन देखना होगा दोपहर बाद लोरमी से कैसी खबर आती है ।