शिक्षाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुररायपुर

निजी स्कूलों की फीस पर विवाद.. कमेटी की बैठक में आज लिया जा सकता है बड़ा फैसला I

दबंग न्यूज लाईव

सोमवार 14.06.2021

रायपुर-  फीस को लेकर निजी स्कूल और पैरेंट्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही इस विवाद के निपटाने के लिए आज कमेटी की एक बैठक बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि फीस अधिनियम 2020 के तहत समिति बड़ा फैसला ले सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम 2020 लागू हुआ। फीस के लिए स्कूल से लेकर जिला स्तर पर समितियां बनी। फीस भी तय हुई, फिर भी विवाद कम नहीं हुआ। इसे लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट में बैठक होगी। छत्तीसगढ़ अशासकीय फीस विनियमन अधिनियम के संदर्भ में चर्चा होगी।

स्कूलों में तय की गई फीस ही रहेगी या फिर होगी कटौती? इस पर भी चर्चा। बता दें कि पिछले दिनों फीस विवाद का मामला शिक्षा विभाग पहुंचा था। निजी स्कूल और पैरेंटस दोनों एक दूसरे फीस को लेकर पक्ष रख चुके हैं। बावजूद विवाद थम नहीं रहा है।

Related Articles

Back to top button