खरोरा को पांच सौ मीटर को किया सील ।
शहर में अब भय का माहोैल ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 16.07.2020
श्याम अग्रवाल
खरोरा – खरोरा के वार्ड सात में आज एक बड़े व्यापारी को कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद पांच सौ मीटर को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार ये व्यापारी आईटीबी के अधिकारियों के संपर्क में आए थे । बीएमओ आशीष सिन्हा ने दबंग न्यूज लाईव से इस बात की पुष्टि की है ।