
कुरवार का पटवारी निकला कोरोना पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 24.07.2020
Suman Pandey
बेलगहना– स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंगनमाड़ा क्षेत्र में आज किये गये रैपिड एण्टीजन टेस्ट में ग्राम कुरवार का पटवारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के चोैकीदार की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद आज उसके गांव में उसके सम्पर्क के लोगों का और टेंगनमाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों का दुबारा से टेस्ट किया गया इसी जांच के दौरान वहां उपस्थित बेलगहना तहसीलदार एवं कुरवार पटवारी ने भी अपना कोरोना जांच करवाया जिसमें तहसीलदार का सैंपल तो कोरोना नेगेटिव पाया गया पर उनके साथ आये कुरूवार पटवारी का जांच सैंपल पाजिटिव पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग उक्त पटवारी को कोविड अस्पताल में दाखिल करने की व्यवस्था में लग गया है । इस घटना के बाद ये स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है और अभी तक जो लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे थे उन्हे सचेत हो जाना चाहिए और प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और जितना हो सके घर पर ही रहना चाहिए ।