कोटा में 150 में 46 , रतनपुर 33 ,बेलगहना 13 और टेंगनमाड़ा में 11 पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 22.04.2021
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में आज करोना टेस्ट के बाद जो रिजल्ट आए हैं उसने फिर से सैकड़ा पार कर लिया है । कोटा सीएचसी में आज 150 टेस्ट हुए जिसमें 46 पाजिटिव केस की पहचान हुई है इसी प्रकार रतनपुर सीएचसी में 33 बेलगहना से 13 और टेंगनमाडा से 11 पाजिटिव केस सामने आए हैं । कोटा सीएचसी में हुए टेस्ट में कोटा शहर से 16 संक्रमितों की पहचान की गई है । बाकी आस पास के गांव के हैं ।
बीएमओ डा संदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी पाजिटिव आने वालों को दवाईयां दी गई है और होम आईसोलेट में रहने के लिए कहा गया है । हमारी एक टीम सतत होम आईसोलेट में रहने वालों की निगरानी करती है । सभी को हल्के लक्ष्ण ही हैं कोई गंभीर शिकायत किसी को नहीं है ।