करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

तीन दिन से लापता दो युवतियों की फांसी पर लटकी मिली लाश ।गौरेला के सधवानी का मामला ।

गौरेला के सधवानी का मामला । पुलिस जुटी जांच में ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 06.10.2020

 

गौपेम – गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सधवानी की दो युवतियां पिछले तीन दिन से लापता थीं आज सुबह उन दोनों की लाश एक पेड़ पर फांसी पे लटकी मिली जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां जिनमे से एक नाबालिक बताई जा रही है तीन दिन पहले ही घर से कहीं चले गई थी । परिवार वालों ने ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला था । आज सुबह दोनो युवतियों की लाश विश्वभंरटोला में एक ही फंदे पर फांसी पर लटकी मिली । पुलिस पुरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ।

पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर तीन तारीख से लापता दोनों लड़कियां कहां थी ? क्या इन्होंने आत्महत्या ही की है या मामला कुछ और है ? यदि आत्महत्या है तो आखिर ऐसा क्या हुआ जो लड़कियों ने ऐसा कदम उठाया ?

 

Related Articles

Back to top button