
राजधानी रायपुर में हुई देर रात घटना ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 04.10.2020
रायपुर – रायपुर में जनता कांग्रेस के ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पर कल रात कुछ लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विधानसभा में आत आठ बजेे सड्डू चांदनी चैक के पास से सड्डू निवासी अजय देवांगन अपने घर जा रहे थे । उसी वक्त दो लड़के जिनका नाम किशन साहू पिता महेश साहू उम्र 22 वर्ष एवं एक अन्य व्यक्ति अजय देवगन को गाड़ी से रुकवा कर उसके रखे गए सामान को छूने की कोशिश करने लगे ।
दोनों ही लड़के अचानक से आए और जेब में हाथ डालना और मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे अजय देवगन जैसे तैसे उनसे बचने की कोशिश कर रहा था तभी किशन साहू और पप्पू धीवर चाकू निकालकर अजय देवांगन के सीने में और हाथ पर वार कर दिया ।
आसपास के लोगों ने देखा कि क्या शोर हो रहा है तब वह लड़का किशन साहू और पप्पू धीवर एव उसके साथी वहां से रफूचक्कर हो गए अजय देवगन को उसी हालत पर थाने ले जाया गया और थाने से उसे मेकाहारा अस्पताल पर ले जाकर उसका उपचार कराया जा रहा है डॉक्टरों से पता चला है कि सीने पर चोट लगने से सांस लेने पर तकलीफ हो रही है ।