आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने की मांग ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 18.12.2020
मरवाही – जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है । मरवाही उपचुनाव में उनके जाति प्रमाण पत्र ने ऐसा रोड़ा अटकाया कि जोगी परिवार चुनाव से ही दूर हो गया । अब आदिवासी नेता और शुरू से ही जोगी परिवार की जाति को लेकर लड़ाई लड़ने वाले संतकुमार नेताम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक तथा गौरेला थाना प्रभारी को इस बाबत आवेदन सौंपकर मांग किया है कि अमित जोगी ने फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया है ऐसे में उनके जाति प्रमाण पत्र को रद्द किए जाने के बाद उनके खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए।
जोगी परिवार की जाति के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने राज्य स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के बाद अब उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करने के आरोप लगाते हुए अमित जोगी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है ।