करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बेलगहना डाकघर 10 दिनों से ठप लेन-देन के सारे काम बंद ।

जमा योजनाओं के सरचार्ज का भुगतान कौन करेगा ।
अधिकारी अपने में मस्त ।

दबंग न्यूज लाईव ।
सोमवार 27.07.2020

 

बेलगहना-डाकघर बेलगहना में पिछले 10 दिनों से सर्वर नही होने के कारण सभी प्रकार के वित्तीय लेन देन के काम पूरी तरह से बंद पड़े है जिससे ग्राहकों को खासी परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का त्योहार सामने है और इस बार करोना संकट होने के कारण इस भाई बहन के इस भावनात्मक पर्व को मनाने में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है ऐसे में मनीआर्डर जैसी लेन देन की सेवाएं लम्बे समय से बंद होना काफी खेदजनक है।

बेलगहना डाकघर प्रभारी जी.आर. बंजारे का कहना है कि बीएसएनएल के द्वारा प्रदान किये गये गए सर्वर में खराबी होने के कारण ये समस्या है हमने विभाग के अधिकारीयों को और बीएसएनएल के अधिकारियों को भी समस्या के विषय में कई बार अवगत कराया है पर सर्वर अभी तक चालू नही हो सका है। स्पष्ट है कि ये अधिकारियों की उदासीनता का परिणाम है कि समस्या को दस दिन बीत गये हैं और इस ओर कोई ध्यान तक नही दे रहा है। इन परिस्थतियों में जितनी भी आवर्ती जमा योजनाएं है उनमें समय से धन जमा नही हो पाया है जिसकी वजह से उनमें अब सरचार्ज भी लगेगा जिसका भुगतान कौन करेगा इसका जवाब किसी के पास नही । योजनाधारी और अभिकर्ता दोनो परेशान है। दबंग न्यूज लाईव ने दोनो ही विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है देखना है कि कब तक समस्या का निराकरण होता है ।
एसडीओ बीएसएनएल कोटा भगत-संविदा कर्मचारियों के हड़ताल मे होने के कारण गड़बड़ी ठीक नही की जा सकी है ।
ए के मिंज डीजीएम बीएसएनएल – इस बारे में मुझे जानकारी नही थी कोटा एसडीओ से बात कर जल्द ठीक करवाता हूं ।
कमलेश राम उपअधीक्षक डाक बिलासपुर– मुझे समस्या की जानकारी नही आप बता रहे हैं हम दिखवाते हैं क्या मामला है ।

 

Related Articles

Back to top button