शिक्षाकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

जिलाकार्यकारिणी गठन- जिला स्तरीय सहायक शिक्षक फेडरेशन जीपीएम I

Monday 4-10-2021

पेण्ड्रा:- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला कार्यकारिणी विस्तार हेतु जिला फेडरेशन का महत्वपूर्ण बैठक गौरेला के गुरुकुल स्थित राठौर सामाजिक भवन में आयोजित की गई। यह बैठक जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार तथा बैठक आहूत किये जाने पर गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर, पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी,मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम मिश्रा की विशेष अगुवाई एवं उपस्थिति में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी के विस्तार हेतु चर्चा किया गया और 13 पदों का सृजन कर सभी ब्लॉक से आये हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर सर्वसम्मति से मनोनीत जिलाअध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा संयोजक पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर, त्रिभुवन दास गोयल, आशीष शर्मा जिला सचिव विनय राठौर जिला सहसचिव सुपेत सिंह मराबी जिलामहामंत्री किरण मैडम ,कैलाश लदेर,अमित राय जिला प्रवक्ता अजय चौधरी जिलामीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्त,अनिल कुर्मी ,बलराम प्रसाद तिवारी एवं विधिक सलाहकार सूरज सिंह बिसेन,हेमंत कुमार राठौर सर्वसम्मति से बनाये गए एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई।वहीं इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामना प्रदान करते हुए बधाई दी।


*जिला स्तर पर आयोजित बैठक में अधिकाधिक संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे जिसकी मुक्तकंठ से पदाधिकारियों ने सराहना की और सभी साथियों को इस फेडरेशन में अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक संख्याबल के साथ देने हेतु आह्वान किया।वहीं वक्ताओं ने कहा कि यह सर्वविदित है कि प्रदेश के सहायक शिक्षक वेतन विसङ्गति की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें उन्हें दस से बारह हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके लिए आंदोलन को समाप्त कराने की मंशा से पिछले दिनों प्रदेश सरकार के द्वारा एक समिति गठित कर 3 माह में समिति के निर्णय के आधार पर वेतन विसङ्गति दूर करने का आश्वासन दिया है वहीं जिला के सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी व शिक्षक साथियों ने अपनी आगामी रणनीति तैयार करते हुये आज जिला कार्यकारिणी का गठन किया है।

मरवाही ब्लाक अध्यक्ष मोहनराम मिश्रा ने संबोधित किया कि राज्य सरकार हमें बार बार टालमटोल कर भ्रमित न करे इस बार शिक्षकों ने ठान लिया है हमारी वेतन विसङ्गति सरकार दूर करे इस बार हम कमेटी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं सकारात्मक निर्णय नहीं आने पर हमारा संगठन हमारे शिक्षक साथी विशाल संख्या बल के साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।राज्य के सभी जिलों में संगठनात्मक रुपरेखा तैयार हो रही है इस कार्य में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कभी पीछे नहीं रहेगा संख्याबल ही हमारी शक्ति है हमारा लक्ष्य एक ही है सहायक शिक्षकों के साथ भेदभाव क्यों? राज्य सरकार वेतन विसङ्गति को दूर कर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाये।*
*इस अवसर पर गौरेला ,पेण्ड्रा,मरवाही विकासखण्ड के शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button