छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

कोटा पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष – छात्राओं को वितरित हुई सायकल ।

स्कूल के बाउंड्री वाल की मांग पर स्टीमेट बनाने की कही बात ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 09.12.2022

Vikash Tiwari

करगीरोड कोटा – जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान आज कोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं को साईकल का वितरण किया ।

राज्य शासन छात्राओं को स्कूल आने जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए छात्राओं के लिए सरस्वती सायकल योजना की शुरूवात की है । इस योजना से गांव से शहर पढ़ने आने वाली छात्राओं को काफी सुविधा मिली है तथा वे समय पर अपने विद्यालय पहुंच जाती है ।


कन्या शाला में आज एक कार्यक्रम के तहत छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यअतिथि के समक्ष स्कूल में बाउंड्री वॉल न होने की समस्या को बतलाया तथा उसकी मांग की ।

इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान ने कहा कि – चूंकि बाउंड्री वॉल की लागत अधिक आएगी इसलिए लगभग 25 लाख का इस्टीमेट बनवाकर राज्य शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजना होगा और इसके लिए वो अपनी तरफ से भरसक प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी विकास सिंह ने विधायक मद से पांच लाख रूपए मैदान समतलीकरण के स्वीकृत कराने की घोषणा की ।

 

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button