9 दिनों तक मंदिर में शक्ति की उपासना और आराधना की जाएगी ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 03.02.2022
धम्मकिर्ती नंदेश्वर
डोंगरगढ़ – गुप्त नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो रहा है नवरात्रि के चलते विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है 9 दिनों तक मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी से 10 फरवरी तक मंदिर में गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा I
इस दौरान 9 दिनों तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी, मंदिर में चंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा, देश के अन्य प्रदेशों से भी विद्वान पंडित भी महायज्ञ में शामिल होंगे। गुप्त नवरात्रि के दौरान ही 5 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व भी है इस दिन विशेष रूप से ज्ञान कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है I
गुप्त नवरात्रि के चलते मां बमलेश्वरी मंदिर में भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा ,गौरतलब है कि हिंदू माघ मास शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है 9 दिनों तक देवी की आराधना की जाती हैं शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी नवरात्रि से ही शुरू हो रही है।