छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोड

डा.नंदी नहीं रहे . कल रात हुआ स्वर्गवास ।

कोटा में काफी लोकप्रिय थे डा.नंदी ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.05.2023

करगीरोड कोटा – कोटा में लोगों के बेहतरीन ईलाज से लोकप्रिय हुए डाक्टर विजय नंदी का कल रात 74 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया । उनका निवास तो बिलासपुर में था लेकिन कोटा में वे प्रेक्टिस करते थे तथा काफी लोकप्रिय थे । डा नंदी का अंतिम संस्कार आज सरकंडा मुक्तिधाम बिलासपुर में होगा ।

 

Related Articles

Back to top button