अज्ञात कारणों से घर में लगी आग लाखों का नुकसान ।
मझगांव के सुधवार सिंह के यहां हुआ हादसा ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.05.2023
करगीरोड कोटा – बिती रात मझगांव में रहने वाले सुधवार सिंह के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग इतनी तेज थी कि पूरा घर जल गया साथ ही घर में रखे नगदी ,जेवरों के साथ ही लोगों के कपड़े , अनाज और बाकी दस्तावेज भी जल गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगांव निवासी सुधवार सिंह तेंदुपत्ता तोड़ने भराई कार्य करने के लिए सल्का गया हुआ था परिवार के बाकी लोग तेंदुवा चले गए थे तथा घर में कोई भी नहीं था । रात को सुधवार सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश मरावी ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे घर में आग लगी हुई है तब सुधवार सिंह सल्का से अपने घर पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ खतम हो गया था ।
सुधवार सिंह ने थाने के नाम अपने आवेदन में बताया है कि वो तेंदु पत्ता भराई के लिए सल्का गया था तथा पत्नि और बच्चों के साथ अपने मायके तेंदुवा गई थी घर में कोई नहीं था । रात को आग लगने की सूचना पड़ोसी के द्वारा मिली । आग से मेरे घर में रखा दो बोरी चांवल, तीन बोरी धान , तीस तोला चांदी और सोने के आभूषण बीस हजार रूपया नगदी के साथ ही टीवी कूलर और बच्चों तथा खेत के सारे कागज जल गए हैं । इस आगजनी से मुझे दो से ढाई लाख का नुकसान हुआ है ।