
लेकिन सावन के पहले ही सोमवार को पकड़ी गई ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.07.2020
बिलासपुर – दुर्गा ने कल रात शिव के मंदिर में चोरी कर ली लेकिन पुलिस की तत्परता ने सावन के पहले ही सोमवार को चोरी का पता लगा लिया और चोरनी को पकड़ भी लिया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बन्नाक चोैक स्थित शिवमंदिर में चोरी की रिपोर्ट वहां रहने वाले खोवा लाल यादव ने थाने में की ।
खोवा लाल यादव ने पुलिस को बताया कि रात दो बजे के बाद किसी ने मंदिर में घुसकर पूजा के पात्र ,दान पेटी में रखे लगभग 8 हजार रूपए चोरी चले गए है ं। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो मुखबीर से पता चला कि कल रात के समय एक महिला मंदिर के आस पास घुम रही थी ।
पुलिस ने हुलिये से महिला की पतासाजी की तो महिला का पता चला । पुलिस ने उसे गिरफतार कर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया । महिला ने अपना नाम दुर्गा भास्कर पति संतोष सिन्हा निवासी कामटीनगर नागपूर बताया । पुलिस ने उक्त महिला से चोरी गए सामान और पैसों को बरामद कर लिया है । उक्त महिला पर अपराध दर्ज करते हुए अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।