खबर का असर – आत्मानंद में अब आनलाईन वालों की आफलाईन क्लास शुरू ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.11.2021
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने 18.11.2021 को कोटा स्थित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की अव्यवस्था और पढ़ाई को लेकर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी । यहां बैठक व्यवस्था ना होने के कारण स्कूल के द्वारा कई माह से पहली से चौथी तथा छठवीं ,सातवीं,नवमी की कक्षाओं की ऑनलाईन पढ़ाई कराई जा रही थी जबकि सरकार ने अब सभी स्कूलों को आफलाईन कर दिया है ।
दबंग न्यूज लाईव ने इस अव्यवस्था के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद प्राचार्य ने आज एक आदेश जारी करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार अब हफते में सभी कक्षाओं को ऑन लाईन के साथ ही आफ लाईन क्लास भी लगाई जाएंगी ।
नए आदेश के तहत अब आठवीं की कक्षाएं सोमवार एवं मंगलवार को , सातवीं की बुधवार एवं गुरूवार तथा छठवीं की शुक्रवार और शनिवार को आफ लाईन क्लास लगेंगी ।