
अब 20 अगस्त तक पीड़ित कर सकते हैं आवेदन ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 07.08.2021
बिलासपुर – प्रदेश के भोले भाले लोगों को चिटफंड कंपनी ने करोड़ों अरबों का चूना लगाया था और समय के साथ साथ लोगों को लगने लगा था कि उनकी मेहनत की कमाई अब डूब ही गई । प्रदेश में ऐसी कंपनीयों के कई एजेंट और चिटफंट कंपनी में निवेश करने वाले परेशान थे । इस बीच शासन से आए एक आदेश ने लोगों को राहत की सांस दी है और लगा कि हो सकता है अब उनका पैसा उन्हें मिल जाए ।

लेकिन शासन से जो आदेश निकला था उसमें छह अगस्त तक ही आवेदन जमा करने का समय दिया गया था । लेकिन इसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी ही नहीं थी । दबंग न्यूज लाईव ने सबसे पहले इस बारे में खबर प्रकाशित कर लोगों को इसकी जानकारी दी थी । और ये भी कहा था कि आवेदन करने के लिए ज्यादा समय नहीं दिया गया है । खबर प्रकाशन के बाद पूरे छत्तीसगढ़ से लोगों के मैसेज आने लगे ।
शासन ने लोगों की इस तकलीफ को समझते हुए आवेदन करने की तारीख को बीस अगस्त तक बढ़़ा दिया है । ये समयावधी चिटफंड कंपनी के जाल में उलझे लोगों के लिए राहत की खबर होगी । याने जिनके भी पैसे ऐसी चिटफंड कंपनियों में फंसे हैं वे निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी एसडीएम आफिस में जमा कर सकते हैं ।