कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

खबर का असर – चपोरा धान मंडी में धान खरीदी शुरू । किसानों में उत्साह ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.11.2023

करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने अपने चार तारीख के अंक में चपोरा धान मंडी में धान खरीदी शुरू नहीं होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद यहां के प्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज से धान खरीदी शुरू कर दी है ।


धान मंडी के प्रबंधक का कहना था कि किसानों को टोकन दिया जा रहा है तथा जैसे जैसे धान मंडी में आ रहा है उसकी तौलाई होने लगी है ।

Related Articles

Back to top button