एस पी और उनकी पत्नी पर हाथियों ने किया हमला । हाथी देखने गए थे अमारू के जंगल में ।
गंभीर रूप से घायल एसपी और उनकी पत्नी को बिलासपुर रिफर किया जा रहा है ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 03.11.2021
जीपीएम – दीपावली के एक दिन पहले जिले के एस पी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी पर हाथियों के दल ने हमला कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी और उनकी पत्नी अमारू के जंगल में हाथी देखने गए थे इसी बीच हाथियों के दल ने उन पर हमला कर दिया ।
जानकारी के अनुसार एसपी और उनकी पत्नी जब अमारू के जंगल पहुंचे तो उन्हें सामने से दो हाथियों को आते देखा लेकिन इसी बीच पीछे से भी एक हाथी आ गया एस पी जब तक संभलते तब तक हाथियों के दल ने उन पर हमला कर दिया । बाद में गांव और वन विभाग के कर्मचारियों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाया । इस हमले में एसपी त्रिलोक बंसल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और पेण्ड्रा में प्रारंभिक ईलाज के बाद उन्हें बिलासपुर रिफर किया जा सकता है