Uncategorized
Trending

बैगा आदिवासी की झोपड़ी में आधी रात को लगी आग…तीन बैगा आदिवासियों की जलकर मौत ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 15.01.2024

Lokesh Thakur
पंडरिया – ठंड के समय में अपनी झोपड़ी में गहरी नींद में सोए तीन आदिवासी बैगाओं की मौत झोपड़ी में आग लगने से हो गई । ये दर्दनाम घटना कुकदुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित मोहल्ले नागाडबरा बस्ती से सामने आई है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार माठपुर की बस्ती नागाडबरा में रहने वाले बुधराम पिता भोपसिंह 35 साल बुधराम की पत्नी हिरमतीन बाई 32 साल और उनका आठ साल का पुत्र जोन्हू की मौत झोपड़ी में लगी आग में जलने से हो गई । बताया जाता है कि ये तीनों कल अपने किसी परिजन के घर पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे जहां से देर रात लौटे तथा सो गए ।


रात में किसी अज्ञात कारण से झोपड़े में आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया और हादसे का शिकार हो गया । सुबह गांव वालों ने इसकी जानकारी कुकदुर पुलिस को दी । जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि झोपड़ी में एक गैस सिलेडर और चूल्हा भी रखा हुआ था लगता है गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण ही ये घटना हुई होगी ।

Related Articles

Back to top button