लोग कोरोना टेस्ट कराने से कतरा रहे , विभाग को इंतजार लोगों का ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 12.09.2020
सुबीर चोैधरी
मरवाही – मरवाही विकासखंड के दानीकुंडी में आज कोरोना का पहला मामला सामने आया है । लेकिन लोग कोरोना टेस्ट करवाने से कतरा रहे हैं । दानीकुंडी में लोगों को बे्िफक्री से बाजार मेें घुमते देखा जा सकता है ।
इन्हें देखकर नहीं लगता कि इन्हें कोरोना संक्रमण का जरा भी डर है । बाजार में लोग बिंदास बिना मास्क के घुम रहे हैं ।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्ट करने के लिए तैयार बैठा है लेकिन लोग टेस्ट कराने नहीं जा रहे है । लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ ही औरों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा ।