Forest Breking – छत्तीसगढ़ वन विभाग की गाड़ी ने बच्चों को कुचला ।
घायलों को भर्ती कराया गया अस्पताल में , गाड़ी का ड्रायवर फरार ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवारर 05.11.2021
करगीरोड कोटा – वन विभाग की एक गाड़ी ने आज मोहनभाठा के पास दो बच्चों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । गाड़ी का ड्राइवर बच्चों को टक्कर मारने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ वन विभाग की एक गाड़ी सीजी 02 4129 बिलासपुर से कोटा की तरफ तेज रफतार से आ रही थी उसी समय गाड़ी चालक ने अपना बेलैंस खो दिया और दो शैलेन्द्र चतुर्वेदी और लक्की वघेल जिनकी उम्र 12 और ा16 बताई जा रही है को जबरदस्त टक्कर मारने के बाद गाड़ी का चालक वहां से फरार हो गया । लोगों ने बच्चों को गनियारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया गया है ।
घटना से नाराज ग्रामीणों का कहना था कि – बच्चे तालाब नहाने जा रहे थे उसी समय बिलासपुर की तरफ से आ रही गाड़ी ने बच्चों को टक्कर मार दिया । हमें दुख इस बात का है कि गाड़ी ड्राइवर बच्चों को उठा के कम से कम अस्पताल तो ले जाता ।