वन विभाग का लावारिस बैरियर पटैता ,, अधिकारी का पता नहीं दैनिक श्रमिकों के भरोषे विभाग ने छोड़ा ।
बैरियर तोड़ भाग रहे गाड़ी वाले को पकड़ा दैनिक श्रमिकों ने ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 03 मई 2024
करगीरोड कोटा – वन विभाग का एक बैरियर है पटैता । अचानकमार टाइगर रिजर्व और पेण्ड्रा अमरकंटक जाने वाले लोगों के लिए ये बैरियर सबसे पहले पड़ता है । वन विभाग ने इस बैरियर में एक प्रभारी को जिम्मेदारी दी है साथ ही कुछ दैनिक श्रमिक भी यहां डयूटी करते हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरियर प्रभारी का यहां पता ही नहीं रहता और सारे बैरियर का जिम्मा कुछ दैनिक श्रमिकों के उपर रहता है ।
आज दोपहर एक गाड़ी वाले ने पटैता बैरियर को टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया और दैनिक श्रमिकों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा । वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के ना रहने पर दैनिक वेतन कर्मचारी भी क्या करें की स्थिति में आ गए हैं ।
वन विभाग इस बैरियर को तो संभाल नहीं पा रहा है इसके बाजू में एक हाईटैक बैरियर बना रहा है जिसकी लागत भारी भरकम बताई जा रही है अंदरूनी सूत्रों से ये भी पता चला है कि ये हाईटैक बैरियर पहले कोटा सेल डिपो के पास बनना था लेकिन कुछ रूकावट आने के कारण इसे पटैता बैरियर शिफ्ट कर दिया गया ।
वन विभाग के इस हाईटैक बैरियर की पुरी खबर अगले अंक में …।