कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

श्री सिद्ध बाबा बेलगहना में नई कार्यसमिति का गठन ।

रूद्र अग्रवाल अध्यक्ष मनोनित ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 28.04.2023

बेलगहना – उंचे पहाड़ों पर प्रकृति की गोद में स्थापित श्री सिद्धबाबा आश्रम की ख्याती पूरे प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी फैली हुई है । बसंत पंचमी को यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है इसके साथ अन्य अवसरों पर भी यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है । लोग यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्णता के लिए आते हैं ।


भक्तों के आने और उनके उचित व्यवस्था के लिए यहां एक सक्रीय समिति है जो हमेशा यहां अपना योगदान देती हेै और आश्रम के विकास के लिए प्रयासरत रहती है जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । इसी कड़ी में कल यहां प्रबंध समिति की बैठक श्री सिद्ध बाबा आश्रम परिसर में संपन्न हुई । श्री सिद्ध बाबा महाराज एवं ब्रम्हलिन 1008 स्वामी सदानंद महाराज के विशेष कृपा आशीर्वाद से श्री श्री 108 महात्मा शिवानंद महाराज के संरक्षण सानिध्य में जिसमें सर्वसम्मति से श्री रूद्र अग्रवाल को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।


इसके साथ ही मार्गदर्शक मंडल में श्री गजानन निषाद चंद्रबली गुप्ता तुलसीराम कुसरो अनिल पांडेय नर्वदेश्वर पांडेय कैलाश अग्रवाल बालमुकुंद पांडेय कमलाकांत गुप्ता माधव कुशवाहा राजेश गुप्ता आर एल चंद्रा वीरेंद्र बहादुर सिंह दयाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में अध्यक्ष द्वारा समिति का पुनर्गठन किया गया ।

जिसमें उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता गणेश कश्यप हैप्पी गुप्ता अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष दीपक साहू विजय केसरवानी अतुल अग्रहरि सचिव सूर्यकांत बाजपेई सह सचिव शैलेश गुप्ता गोविंद यादव आशीष अग्रवाल प्रवक्ता बालमुकुंद पांडेय सह प्रवक्ता अजय पटेल सांस्कृतिक एवं विशेष प्रभार शैलेश अग्रवाल विजय कोल राम गंधर्व सचिन गुप्ता मुख्य यजमान के रूप में श्री कैलाश अग्रवाल उनके साथ पूजा प्रभारी श्री दीपक कुशवाहा राजा गुप्ता सुभाष साहू विजय कोल भंडारा प्रभार दिलीप गुप्ता अतुल अग्रवाल विवेकानंद पटेल बसंत उत्सव मेला प्रभार सत्यम यादव शक्ति बघेल सुमन पुरी अनिल गुप्ता को दिया गया ।

ऊर्जावान कार्यकारिणी के रूप में सुरेंद्र गुप्ता ज्ञान शर्मा मिथिलेश गुप्ता संजय जयसवाल कन्हैया गंधर्व संजय यादव सचिन गुप्ता अनीश केसरवानी अंकित अग्रवाल सत्यम यादव शरद अग्रवाल नितेश पाटकर मनोज गुप्ता (टेंट )निशांत सोनी को चुना समिति गठन के पश्चात समिति के अध्यक्ष रूद्र अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर निष्ठा पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य के निर्वहन हेतु शपथ लिया । कार्यक्रम का प्रभार वर्म धन्यवाद ज्ञापन मनोज गुप्ता के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button