अंधे कत्ल की जांच में जुटी पुलिस ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.12.2020
दुर्ग – दुर्ग जिले के खुडमुड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या और दो लोगों के लापता होने की खबर सामने आई । खबर आग की तरह पुरे ईलाके में फैल गई जानकारी के बाद अमलेश्वर थाने से पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और इस अंधे कत्ल की जांच में जुट गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के अमलेश्वर थानाअंतर्गत खुडमुड़ा गांव में बाला सोनकर और उसका परिवार रहता है । कल रात इस परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई जिसमें दो पुरूष और दो महिलाएं हैं जबकि परिवार का मुखिया बाला सोनकर और उसका बेटा लापता हैं पुलिस ने एक 11 साल के बच्चे को घायल पाकर उसे अस्पताल पहुंचाया है ।
पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस के लिए घायल हुआ बच्चा अहम जानकारी उपलब्ध करा सकता है । बहरहाल पुरे ईलाके में कफर््यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं और पुलिस हर बारिक से बारिक तथ्यों की जांच कर रही है । परिवार का मुखिया बाला सोनकर और उसके बेटे की भी तलाश की जा रही है । पुलिस को घर से दुलारी सोनकर और उसकी बहु कृति सोनकर की लाश बरामद हुई है ।



