बेलगहना पुलिस की फिर एक बड़ी कार्यवाही
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 04.03.2020
सुमन पाण्डेय की खबर
बेलगहना-कल दिनांक 03.09.2020 को बेलगहना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो गांजा तस्करों को माल के गिरफतार करने में कामयाबी मिली है। ये दोनो तस्कर गांजा लेकर पेण्ड्रारोड से बाईक से तुलुफ खोंगसरा की ओर आ रहे थे जिन्हे बेलगहना पुलिस ने घेराबंदी कर खोंगसरा और तुलुफ के बीच धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना पुलिस को उक्त तस्करों द्वारा गांजा लाने की सूचना मुखबिरों से प्राप्त होते ही इसकी जानकारी कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला को दी गई और उनके निर्देशन में टीम गठित कर बाईक सवार गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गयी जिसमें हमराह स्टाफ और गवाहों की सहायता ली गयी। मुखबिर की निशानदेही पर काले नीले रंग के हीरो सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 10 एन बी 1896 में सवार दो व्यक्तियों को खोंगसरा तुलुफ के बीच जंगल में रोककर तलाशी ली गयी जिनके संयुक्त कब्जे से 10 किलो गांजा जिसकी कीमत 50 हजार रूपये है बरामद किया गया।
पूछातांछ करने पर उन्होने अपना नाम दिनेश उर्फ दिनू पिता राम प्यारे धुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी तुलुफ व ओमप्रकाश धुर्वे पिता स्व. बलीराम धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी तुलुफ बताया। बाईक जप्त कर धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी दिनेश चन्द्रा एवं नीलाकर सेठ की अहम भूमिका रही ।