दबंग न्यूज़ लाईव
15 -11-2022
करगीरोड, (कोटा)-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में संस्था के प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के नेतृत्व ,मार्गदर्शन में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर बाल – दिवस कार्यक्रम की विभिन्न आयोजनों के साथ भव्य आनंद मेला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद एवं शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ श्री के. आर. साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति, श्री प्रदीप गुप्ता सदस्य एवं पत्रकार, श्रीमती शीला शर्मा अधीक्षिका कन्या छात्रावास , विकास तिवारी पत्रकार, श्री रोहित साहू पत्रकार एवं बड़ी संख्या में उपस्थित पालक- अभिभावक एवं शिक्षा समिति के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
बाल दिवस पर छात्राओं ने अपनी कला व प्रतिभा का आकर्षक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इसी अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल व आकर्षक कलाकृतियों का भव्य विशाल आनंद मेला का आयोजन हुआ । विद्यालय परिसर में छात्राओं ने लगभग विभिन्न 50 स्टॉल लगाए। इसमें सभी छात्राएं , अभिभावक माताएं बहनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस आनंदमेला का लाभ उठाया ।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी बच्चों को बाल -दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी, युग शिल्पी, दूरदर्शी व वैश्विक नेता बताया।पत्रकार श्री विकास तिवारी, रोहित साहू के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस की बधाई दी।