नाती ने कर दी पैसे के लिए नानी की हत्या।
नाती ने किया पैसे के खातिर नानी की गला दबाकर हत्या
हत्या कर झाड़ियों में छिपा कर भाग गया
8 दिन बाद नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी
दबंग न्यूज लाईव
19-09-2020
गौथाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि खेत देखने गई मेढुका गांव की एक वृद्ध महिला घर वापस नहीं आई और करीब 8 दिन बाद मेढुका के नजदीकी गांव रेंजराभार में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई जिसकी सूचना थाना गौरेला पुलिस को दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल की पहचान लापता हुई महिला से किया और शव का पंचनामा कर जांच के लिए भेज दिया !
और कड़ाई से पूछताछ में लग गया तो पता चला कि मृतिका के नाती ने ही खेत से अपने साइकिल में बिठाकर किओस्क बैंक लालपुर ले गया था और उसके नानी के खाते में 39 रुपए होने पर वहां से नाराज होकर वापस लौटते समय रेंजराभार गांव के रतनजोत प्लांट में सब पैसा खाते से निकालकर खा गई और जमीन भी नहीं बेच रही है उसी गुस्से से अपनी नानी को गमछे से गला दबाकर हत्या कर दिया और लाश को वही झाड़ियों में छिपाकर उस दिन से खुद लुक छिप कर रह रहा था पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है