
गुरू शिष्य परम्परा का पर्व ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 05.07.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना – गुरु शिष्य परम्परानुसार मानस तीर्थ सोनकुंड आश्रम (पेन्ड्रा)में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ध्वज पूजन एवं ब्रम्हलीन स्वामी श्री श्री 1008 श्री सहज प्रकाशानंद महाराज जी की चरण पादुका पूजन श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी की कर कमलों द्वारा की गई। ततपश्चात श्री श्री1 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी की पावन समाधी एवं चरण पादुका की पूजा श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में भी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
कोरोना महामारी के कारण जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, गुरु पूजा अपने अपने घरों एवं स्थानीय आश्रमो में करने हेतु दी गई मार्ग दर्शन तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए भक्तों के द्वारा अपने अपने आश्रमो में सद्गुरु भगवान की पादुका पूजन श्रद्धा भक्ति के साथ की गई। कोविद 19 के कारण अपने अपने घरों व स्थानीय आश्रमो में शिष्यों को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस वर्ष भंडारे की ब्यवस्था सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में नहीं की गई थी।
जन कल्याण हेतु मंगल कामना श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के द्वारा की गई। इस शुभ अवसर पर प्रबंध समिति एवं मानस तीर्थ सोनकुंड समिति पुलिस प्रशासन, विघुत विभाग आदि सभी का सहयोग सराहनीय रहा।