
बंद करने के लिए मांग रहा एक लाख रूपए व्यापारी ने पुलिस में की शिकायत ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 19.07.2020
खरोरा – आजकल सोशल मीडिया हर हाथों तक पहुंच गया है । किसी भी चिज को वायरल होने में चंद सेकेण्ड का समय लगता है । हर व्यक्ति किसी ना किसी सोशल प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है और देश विदेश की जानकारियां एक क्लिक में जानने की कोशिश करता है लेकिन जब ये सोशल प्लेटफार्म किसी गलत व्यक्ति के हाथ पड़ जाए तो फिर आफत ही आफत ।
खरोरा क्षेत्र के कई बड़े व्यापारियों और नेताओं के एकाउंट हैक हो चुके हैं । ताजा मामला खरोरा के एक फैशन फुटवियर के मालिक का सामने आया है । उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि किसी हैकर ने उनके इंस्टाग्राम के अकाउंट को हैक कर लिया है और उसमें व्लगर फोटो विडियो शेयर कर रहा है ।
हैकर के द्वारा उससे ये सब बंद करने के लिए एक लाख बीस हजार रूपए की राशि मांगी जा रही है । व्यापारी परेशानी में कि उनके आईडी से ऐसे फोटो विडियो हैकर के द्वारा वायरल किए जा रहे हैं जिससे समाज में उनकी छवी खराब हो रही है । जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने इस मामले को साईबर सेल की ओर भेज दिया है ।