
दोस्तों को बाईक चलाते देखा तो नहीं रोक पाया अपने आप को कर बैठा गुनाह ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 14.02.2022
मरवाही – हवा में फर्राटे भरने के शौक ने उसे जेल के सिंखचों के पीछे पहुंचा दिया । मामला है मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत का । तीन फरवरी को तेंदुमुडा के रहने वाले जीवन यादव ने मरवाही थाने में शिकायत की उसकी बजाज प्लैटिना मोटर सायकल रात को घर से गायब हो गई है ।
शिकायत के बाद मरवाही पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया और अज्ञात मोटरसाइकिल चोर की पतासाजी में जुट गई । इस बीच मरवाही पुलिस को खबर मिली कि ग्राम बरोर थाना मरवाही का मोनू उर्फ मुकेश कुमार पिता दशमन कमर उम्र 19 वर्ष उक्त चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है I
मरवाही पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा आरोपी को आज दिनांक 14/ 2 /2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के द्वारा अपने दोस्तों को मोटरसाइकिल चलाता देख लालच में पहली बार चोरी की घटना करना बताया गया है.।