बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक का मामला ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 02.03.2021
बेमेतरा – बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक के नांदघाट थाना के अंतर्गत आने वाले पुटपुरा में एक इंट भट्टे में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के एक सुलगते इंट भट्टे में एक महिला और छोटा बच्चा दोनों गिर गए । लोग कुछ समझते और कोई सहायता कर पाते और उन्हें भट्टे से निकालते उससे पहले ही महिला और बच्चे की दहकते इंट भट्टे में मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक में नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारो चोैकी है । और इसी चोैकी के अंतर्गत पुटपुरा गांव आता है । आज सुबह हर दिन की तरह यहां मजदूर का काम कर रहे थे इसी बीच ये हादसा हुआ । समाचार लिखे जाने तक महिला और बच्चे का नाम पता नहीं चल पाया था ।