भैंसाझार के जंगल में शिकारी और संपेरे सक्रीय ।
सांपो को पकड़कर ले जाते हुए बाईक से गिरा सांप ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 11.04.2024
Sanjeev Shukla
करगीरोड कोटा – कोटा के आस पास के जंगलों में वन्य जीवों और पक्षीयों की विभिन्न प्रजातियों की अच्छी खासी संख्या है इन्हीं जंगलों में से एक है भैंसाझार का जंगल । यूं तो भैंसाझार का जंगल वन विकास निगम के अंतर्गत आता है लेकिन पक्षी प्रेमियों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है । विभिन्न प्रकार के पक्षीयों का यहां डेरा रहता है ।
लेकिन भैंसाझार के जंगल में इन दिनों पक्षी और वन्य जीवों का शिकार करने वाले काफी संख्या में देखे जा सकते हैं इसके अलावा संपेरे भी इस जंगल में एक्टिव है । वन विकास निगम इन अवैध घुसपैठियों पर ना तो नजर रख पा रहा है और ना ही उन्हें यहां से भगा पाता है ।
कल शाम ही भैंसाझार के जंगल से तीन संपेरे एक common sand boa प्रजाति के एक सांप को लेकर बाईक में जा रहे थे कि अचानक रास्ते में उनके थैले से सांप रोड पर गिर गया इसी समय दो वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने इस पुरे घटनाक्रम को अपने मोबाईल में कैद कर लिया ।
पूछने पर तीनों संपेरे बहाने बनाने लगे और सांप को फिर से पकड़ कर वहां से भाग गए । भैंसाझार के जंगल में पक्षीयों के शिकारी भी काफी एक्टिव रहते हैं और इनका शिकार करते हैं । सूत्रों की मानें तो ये इतने शातिर होते हैं कि कई पक्षीयों की कालिंग को अपने मोबाईल में डाउनलोड करके रखते हैं और जंगल में साउंड करते हैं जिससे वो पक्षी भ्रमित होकर सामने आ जाता है और शिकारी के जाल में फंस जाता है ।
वन विकास निगम के साथ ही वन विभाग को भी इसे गंभीरता से लेते हुए इसके लिए कोई योजना बनानी चाहिए जिससे भैंसाझार के जंगल में वन्य जीव और पक्षी सुरक्षित रह सके ।