कोटा डेम की तरफ जाएं तो सावधान रहें ।
हो सकते हैं कभी भी लूटपाट का शिकार ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 23.07.2025
करगीरोड कोटा – यदि आप कोटा डेम की तरफ घुमने गए हैं तो सावधान रहें क्योंकि आप कभी भी लूटपाट के शिकार हो सकते हैं ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि डेम की तरफ लगातार असमाजिक तत्वों की संख्या बढ़ते जा रही है और ऐसी घटनाएं दिन दहाड़े सरेराह होने लगी है ।
आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे आनंद वन रिसार्ट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने पड़ावपारा के कियोस्क से दो हजार रूपए निकाल कर वापस रिसार्ट जा रही थी तो सेल डिपो हनुमान जी मंदिर के पास बाईक सवार दो युवकों ने उसका मोबाईल छिन लिया और फरार हो गए ।
पीड़ित ने बताया कि – दोपहर को वो कियोस्क से पैसे निकालने गई थी वहां से उसने दो हजार रूपए निकाले और मोबाईल के कब्हर में रख दिए और पैदल ही रिसार्ट की तरफ जाने लगी इसी बीच फारेस्ट आफिस के पास दो युवक जिन्होंने अपने चेहेरे बांधे हुए थे बाईक से आए और हाथ से मोबाईल छिन कर भाग गए । मोबाईल में मेरा आधार कार्ड और दो हजार रूपए भी थे । रिसार्ट आकर मैने अपने नम्बर पर काल किया लेकिन मोबाईल बंद था ।
घटना की जानकारी के बाद कोटा टीआई ने दो आरक्षकों को तत्काल घटनास्थल की तरफ भेजा लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग लुटेरों का नहीं मिल सका है । ज्ञात हो कि डेम की तरफ आए दिन बाहर से आए लड़कों लड़कियों की भीड़ रहती है जो खुले आम शराब और सिगरेट का सेवन करते रहते हैं । कोटा डेम की तरफ पर्यटकों के साथ ही असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा बढ़ने लगा है जिससे ऐसी घटनाएं होने लगी हैं ।
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि डेम की तरफ चौकसी बढ़ाने के साथ ही खुले आम शराब का सेवन करने वालों पर कार्यवाही करे जिससे इधर घुमने जाने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसुस करें । वन विभाग को भी सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाने चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस को कुछ सुत्र हाथ लग सके और आरोपियो की शिनाख्त करने में आसानी हो ।



