
छोटे बच्चो को राहत , स्कूल मरम्मत के लिए बजट पास ,जल्द लगेगा टेंडर ।
दबंग न्यूज़ लाइव
29.01.2024
करगीरोड_ कोटा नगर पंचायत के धरमपुरा के प्राथमिक स्कूल का हाल पिछले नौ माह से बेहाल है । आठ माह पूर्व आए आंधी तूफान में स्कूल जो शेड उड़ा था उसे ठीक कराने की तरफ किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं था ।
दबंग न्यूज़ लाइव ने पिछले हफ्ते इस स्कूल की अवयवस्था और बच्चो को होने वाली दिक्कत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन ने इस गंभीर मामले में गंभीरता से ध्यान दिया ।
जानकारी के मुताबिक धरमपुरा के प्राथमिक स्कूल को अब आधुनिक रूप से बनाया जायेगा जिसमें अब नए सिरे से इसमें शेड के साथ ही सभी कमरों में टाइल्स लगाने के साथ ही शौचालय निर्माण भी कराया जायेगा जिसके लिए लगभग नौ लाख रुपए जारी किए गए हैं।
इस संबंध में नगरपंचायत सीएमओ ने दबंग न्यूज़ लाइव से बात करते हुए जानकारी दी की _ स्कूल के लिए लगभग नौ लाख रुपए का बजट पास हुआ है जल्द ही टेंडर जारी होगा और काम शुरू होगा ।
इस मामले को नगर के दुर्गेश साहू ने भी अपने सोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दबंग न्यूज़ लाइव को दी थी जिसके बाद दबंग न्यूज़ लाइव की टीम मौके पर पहुंची थी ।