खबर का असर – खबर के बाद छात्रावास जांच के लिए पहुंचे अधिकारी ।
जांच में शिकायत मिली सहीं , जांच अधिकारी ने कहा उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 18.08.2023
करगीरोड कोटा – कोटा के सौ सीटर छात्रावास की अधीक्षिका के व्यवहार की शिकायत आज यहां की छात्राओं ने लिखित रूप में उच्च अधिकारियों से की थी । इसके बाद दबंग न्यूज लाईव ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । खबर के बाद कोटा नायाब तहसीलदार रोशनी कंवर छात्रावास जांच के लिए पहुंची ।
जांच के दौरान उन्होंने छात्राओं के द्वारा की गई शिकायत को सहीं पाया । छात्रावास की छात्राओं ने यहां की अधिक्षीका शीला शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रावास में हो रहे शोषण की तरफ ध्यान आकर्षित किया था ।
दबंग न्यूज लाईव के कैमरे में भी छात्राओं ने अपने साथ हो रही ज्यादतियों को सामने रखा था जिसके बाद पूरे मामले की विस्तार से खबर प्रकाशित की गई थी ।
जांच अधिकारी रोशनी कंवर ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा कि – खबर के बाद की गई शिकायत की जांच करने हम छात्रावास पहुंचे थे जहां छात्राओं की बात सहीं मिली । जांच के बाद रिपोर्ट बना कर एसडीएम कार्यालय को सौंप दिया जाएगा ।
अपने हक के लिए लड़ रही छात्राओं को कब न्याय मिल पाएगा देखना होगा क्योंकि छात्राओं ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं ।