ट्रक में लिफ्ट देकर महिला के साथ सामुहिक बलात्कार
केशकल कोण्डागांव की घटना, तीनो आरोप गिरफ्तार ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 05.10.2020
केसकाल – छत्तीसगढ़ में फिर से एक महिला से सामुहिक बलात्कार की घटना सामने आई है । जानकारी के अनुसार ये घटना केसकाल कोण्डागांव की यहां । यहां एक ट्रक में लिफट देकर एक महिला से तीन लोगों ने सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया ।
जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों आरोपी किरंदुल के रहने वाले बसन्त गुप्ता पिता रामचंद गुप्ता , संदीप गुप्ता पिता लल्लूराम गुप्ता तथा संजय दुर्गम पिता महेश दुर्गम बताए जा रहे हैं ।
देश के हर कोने से चाहे वो महानगर हों या सुदुर ईलाके हर जगह से ऐसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती जा रही है । लोग ऐसे लोगों के अंजाम देख भी रहे हैं और सुन भी रहे हैं लेकिन उनमें ना तो पुलिस का खौफ दिखता है ओैर ना ही कानून का । बलात्कार की घटना रोकने के लिए निर्भयाकांड के बाद कई संशोधन हुए लेकिन उसके बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है ।