पांच सेंटरों में हुई 495 जांच में 195 पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 27.04.2021
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड के पांच सेंटरों में जांच के बाद आए रिजल्ट ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं । आज कोटा विकासखंड में 495 लोगों के टेस्ट हुए है जिसमें 195 लोग पाजिटिव पाए गए है।
कोटा में 192 टेस्ट में 77 , रतनपुर में 115 टेस्ट में 54 चपोरा में 41 में 22 , बेलगहना में 55 में 20 और शिवतराई में 62 जांच में 22 लोग पाजिटिव पाए गए हैं ।