Uncategorized
Trending
भोरमदेव के जंगल में बावन परी के नौ दिवाने , कवर्धा पुलिस के हत्थे चढ़े बाकी फरार ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 09.02.2024
Lokesh Thakur
कबीरधाम – भोरमदेव के जंगल में रात के अंधेरे में जुआ के फड़ में रमे नौ लोगों को कबीरधाम की पुलिस ने धर दबोचा बाकी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात कबीरधाम पुलिस को अपने मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि भोरमदेव के जंगल में जुए का एक बड़ा फड़ लगा हुआ है जानकारी के बाद कबीरधाम पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नौ लोगों को धर दबोचा जिनके पास नगदी और मोबाईल जप्ती किया गया है जबकि बाकी जुआरी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गए ।
जंगल से सभी जुआरियों को थाने लाया गया जहां जिले के कप्तान अभिषेक पल्लव ने उनसे बाकी लोगों की जानकारी लेते हुए कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं ।