अपरहरण मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ।

अन्य कई मामलों में भी हुई धरपकड़ ।
बटनदार चाकू लेकर लहराते घूमने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 14.10.2022
करगीरोड कोटा – पास्को एक्ट एवं अपहरण के एक मामले में लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दुर एक आरोपी को कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले से गिरफतार किया है ।
जानकारी के मुताबिक लोहराकापा थाना जरहागांव का विजय कुमार धु्रव पाक्सो एक्ट एवं अपहरण का आरोपी था और काफी लंबे समय से फरार था । जिसे कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली से गिरफत में लेने के बाद न्यायालय में पेश किया ।
इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में बेलटुकरी गांव में चाकू लहराने वाले भूषण यादव को उम्र 19 साल को भी गिरफतार किया है । जबकि अलग अलग मामले में लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को भी पुलिस ने गिरफतार किया है जिनमें माखनलाल पालके धौराभांठा ,किरनबीर उम्र 37 साल गोबरीपाट ,अजय चौधरी 28 साल बाजार पारा कोटा को गिर्फतार करके न्यायालय में पेश किया ।