करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

आधी रात को धान संग्रहण केन्द्र में घुस गया हाथियों का दल और फिर अकेले चोैकिदार को पटक पटक कर मार डाला ।

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धान संग्रहण केन्द्र में रात को हुआ हादसा ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 03.03.2021

 

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धान संग्रहण केन्द्र गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के कुंडल भाटा में आधी रात लगभग दो बजे हाथियों का एक दल घुस जाता है । और फिर यहां भारी तबाही मचाता है । धान खाने के बाद यहां की चोैकीदारी में लगे एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डालता । हाथियों का आंतक इस प्रकार का था कि हाथियों के हमले से चोैकीदार के शरीर के चार टुकड़े हो जाते है। ।


हाथियों के ऐसे हमलो में गरियाबंद में ये पांचवी मौत है इसके पहले हाथियों ने चार और लोगों को पटक पटक कर मार डाला है । घटना के बाद प्रशासन भी सकते में है ।

Related Articles

Back to top button