छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धान संग्रहण केन्द्र में रात को हुआ हादसा ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 03.03.2021
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धान संग्रहण केन्द्र गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के कुंडल भाटा में आधी रात लगभग दो बजे हाथियों का एक दल घुस जाता है । और फिर यहां भारी तबाही मचाता है । धान खाने के बाद यहां की चोैकीदारी में लगे एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डालता । हाथियों का आंतक इस प्रकार का था कि हाथियों के हमले से चोैकीदार के शरीर के चार टुकड़े हो जाते है। ।
हाथियों के ऐसे हमलो में गरियाबंद में ये पांचवी मौत है इसके पहले हाथियों ने चार और लोगों को पटक पटक कर मार डाला है । घटना के बाद प्रशासन भी सकते में है ।